- जेनरिक दवाओं के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलेंगे 30 हजार
- मिशन निदेशक की ओर से मेडिकल कापोर्रेशन को पहली किश्त जारी
- जनपद में पीएचसी और सब-सेंटर पर बने हैं 90 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
गाजियाबाद। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केन्द्रों पर बनाए गए हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर जेनरिक दवाएं मिलेंगी। जेनरिक दवाओं के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जेनरिक दवाओं के लिए 30 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। पहली किश्त के रूप में पूरे सूबे में 4166 लाख रुपए आवंटित भी कर दिए गए हैं। इस बजट से क्रियाशील या फिर जल्दी ही क्रियाशील होने वाले सेंटर के लिए जेनरिक दवाएं खरीदी जाएंगी। जनपद गाजियाबाद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के लिए पहली किश्त के रूप में 6.48 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया सरकार ने वेलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत हर जनपद में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनवाए हैं। गाजियाबाद जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में कुल 14 और सब सेंटरों पर कुल 76 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटर्स का उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों की समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच करना है। खासकर गैर संचारी रोगों की समय से पहचान करने के उद्देश्य से यह जांच की जाएंगी। इनमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह, टीबी और ओरल कैंसर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है।
सरकार वेलनेस प्रोग्राम के जरिए बीमारियों की जल्दी पहचान करने के साथ ही उपचार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसमें कोई दो राय नह?ीं कि समय रहते उपचार शुरू होने से नतीजे बेहतर होते हैं। ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) का पता शुरूआत में ही लग जाए तो जीवनशैली में बदलाव कर इसे गंभीर रूप धारण करने से रोका जा सकता है। दूसरी ओर उपचार में देरी होने पर यह बीमारी दूसरी गंभीर बीमारियों को कारण बन जाती है।