देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में संचालित जन चेतना केन्द्र में चलाए जा रहे पठन-पाठन कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरित की गयी। यहां पिछले चार महिने से नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब परिवारों के बच्चों को कक्षावार उनके विषयों के अनुसार उनके पाठ्यक्रम से संबंधित लगभग पचास पुस्तकें इन छात्रों को प्रदान की गयी। पुस्तकें उपलब्ध कराने का यह सहयोग सामाज सेवी एवं शिक्षाविद चौधरी कविन्द्र सिंह द्वारा कराया गया। चौधरी कविन्द्र सिंह गाजियाबाद के मूल निवासी हैं। केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने इस सहयोग के लिए श्री सिंह का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि जनचेतना केन्द्र में चलाए जा रहे नि:शुल्क पठन-पाठन कार्यक्रम में अल्प आय से जुड़े इन सभी बच्चों को पुस्तकों व कॉपियों के अलावा शिक्षा से संबंधित अन्य स्टेशनरी की सामग्री भी नि:शुल्क ही उपलब्ध करायी जाती है। सहयोग प्राप्त होने की श्रंखला में गाजियाबाद निवासी डॉ. वीना मित्तल ने भी हिन्दी व अंग्रेजी की सौ से अधिक कॉपियां उपलब्ध करायी हैं। श्री सेखरी ने इन सभी सहयोगी मित्रों का आभार व्यक्त किया है।