गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए लिक्विड लर्निंग कंपनी की तरफ से अंगे्रजी भाषा के प्रयोग पर साफ्टवेयर का मुफ्त वितरण किया गया। इस साफ्टवेयर का उद्देश्य विद्यार्थियों की ग्रामर, उच्चारण क्षमता लिखने पढ़ने व सुनने की योग्यता को विकसित करना है। साथ ही इस साफ्टवेयर की मदद से विद्यार्थी अपनी संचार कौशल अर्थात शब्दकोष, ग्रुपडिस्कशन, इंटरव्यू स्क्लि, व्यक्तित्व विकास, एवं अन्य रोजगार प्राप्ति से संबंधित क्षेत्रों में बहुत उपयोगी साबित होगा। इस कोर्स की संरचना का ध्येय विद्यार्थियो ंकी लिखने पढ़न ेसुनन ेव बोलने की क्षमता को विकसित करना है। साफ्टवेयर का वितरण सांसद अनिल अग्रवाल, संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, ग्रुप निदेशक डा.एनके शर्मा एवं विवेक अग्रवाल, संस्थापक लिक्विड समहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल ने सॉफ्टवेयर वितरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह साफ्टवेयर भारत सरकार के रोजगार एवं कौशल विकास कार्यक्रम की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगा। संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने भी इस सॉफ्टवेयर के मुफ्त वितरण पर प्रश्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में विद्यार्थी अपनी कौशल विकसित कर ेबिना रोजगार प्राप्त करना बहुत बड़ी चुनौती है। विवेक अग्रवाल ने कहा कि डा. अनिल अग्रवाल की इस सकारात्मक शुरूआत निश्चित ही युवा वर्ग अपने कौशल के विकास में इस साफ्टवेयर पर के उपयोग से काफी हद तक लाभप्रद महसूस करेगा। ग्रुप निदेशक डा. एनके शर्मा ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में काफी सुविधा रहेगी। इस अवसर पर डा.एमके जैन, रंजना शर्मा आदि उपस्थित रही।