गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में संस्थान के 33 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस गाजियाबाद ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा सभी शिक्षकों एवं स्टाफ की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक द्वारा सभी को बधाई देते हुए सम्बोधित किया गया, साथ ही सभी शिक्षकों एवं स्टाफ से संस्थान को और भी ऊचाइयों तक ले जाने में उनके बेहतर प्रदर्शन की अपील की। कार्यक्रम में आईएमएस गाजियाबाद के अब तक के सफर को एक वीडियो के जरिये याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के 33 वर्ष पूर्ण होने पर नए लोगों का लोकार्पण आईएमएस गाजियाबाद ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में शिक्षकों एवं स्टाफ को उनके विभिन्न श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन प्रो. संध्या शर्मा द्वारा उपस्थितजनों का धन्यवाद कर किया गया।