- एक ही रात में पांच बदमाशों को पैर में पंक्चर कर पकड़ा
- अब सड़कों पर दिखाई देती है पुलिसिंग
गाजियाबाद। एसएसनी मुनीराज के कार्यभार संभालते ही पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। रात्री गश्त के साथ बदमाशों पर टूट पड़ रही है। एक ही रात में तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों को गिरफ्तार पैर में पंक्चर कर अभियान के तहत किया जा रहा है। थाना विजयनगर क्षेत्र में लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोविंदपुरम इलाके में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मियों से 22 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से 7 लाख रुपए की नकदी भी बरादम की गई है। इससे पूर्व पुलिस एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसके पास से पुलिस ने दस लाख की नकदी बरामद की थी। दूसरी तरफ थाना नंद ग्राम क्षेत्र में भी स्वाट टीम और नंद ग्राम पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत नूर नगर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।