गाजियाबाद। गांधी जयंती के दिन शराब की बिक्री व परिवहन पर पूरी तरह पाबंदी रहती है। मद्य निषेध दिवस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने दिनभर चेकिंग अभियान चलाया। आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा लोनी के ट्रोनिका सिटी, टीला मोड़ , मसूरी, विजयनगर थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान लोनी क्षेत्र से एक अभियुक्त संजय सेठ पुत्र हुकुम सिंह, निवासी सालाहनगर थाना लोनी के घर से वाइट एन्ड ब्लू 750 मिलीग्राम की 12 बोतल, इम्पीरियल नंबर-1-375 मिलीग्राम की 12 बोतल , रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 26 बोतल, हिम्मत संतरा देसी शराब 180 एमएल की 9 बोतल, हिम्मत देशी शराब 375 एमएल की 15 बोतल , गुलाब देशी शराब 375 एमएल की 18 बोतल ( सभी ब्रांड दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य ) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। संयुक्त टीम द्वारा ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से 2 अभियुक्त आशू पुत्र यामीन निवासी पूजा कॉलोनी को मार्का देशी संतरा के हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य के 250 पौवे एवं ब्रह्म सिंह पुत्र रत्न सिंह को अवैध देशी शराब के 200 पौवे के साथ बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं में में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन को लेकर छापामार अभियान पिछले काफी समय से चलाया जा रहा है। आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी आरके सिंह के निर्देशन में उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।