- टीबी मुक्त भारत अभियान में हिन्ट रेडियो ने किया जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मुक्त गाजियाबाद में हिन्ट एफएम रेडियो 90.40 ने जनजागरुकता अभियान शुरू कर रखा है। स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट एवं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को महाराजा अग्रसेन वाटिका में वृहद जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीबी को मात देने वाले लोग, टीबी रोगियों को स्वयं से गोद लेने वाले, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ आमजन ने बड़ी संख्या में भागेदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ, गाजियाबाद) डा.भवतोष शंखधर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने टीबी मुक्त गाजियाबाद अभियान में अभियान के लिए हिन्ट रेडियो की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा उन्होंने रोग, निवारण और बचाव के तरीकों को विस्तार से बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीबी रोगियों को बीच में दवाई नहीं छोड़नी है। दवाई का पूरा कोर्स करने से ही हम टीबी को हरा सकते हैं। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि एक समय था जब चेचक और टीबी से ग्रस्त लोगों के कारण परिवार के परिवार तबाह हो जाते थे लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग ने टीबी पर काबू पाने में सफलता हासिल की है, लेकिन बिना जागरुकता के टीबी से पार पाना मुश्किल है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि टीबी किसी राजनीतिक पार्टी की बीमारी नहीं है बल्कि यह तो वह बीमारी जो अमीर-गरीब को नहीं देखती है। हमें जागरुक होना है और दूसरों को जागरुक करना है। जिला क्षय रोग अधिकारी डीएम सक्सेना ने टीबी मुक्त गाजियाबाद के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा टीबी रोगियों को गोदकर लेकर उन्हें पुष्टाहार देने के बारे में विस्तार से बताया। हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी ने कहा कि गत दिनों दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के साथ देशभर के रेडियो चैनल्स के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें टीबी मुक्त भारत अभियान में हिस्सेदारी लेकर लोगों में जनजागरुकता फैलाने पर जोर दिया गया। उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्ट रेडियो की टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोग को लेकर सर्वे किया गया जिसमें देखने में आया है कि ग्रामीण स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी मुक्त गाजियाबाद के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आश्वस्त किया कि इस अभियान में हिन्ट रेडियो का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्रम को साथी फाउंडेशन की काजल छब्बर, प्रियंका,को राजीव गुप्ता, टीबी विभाग से संजय कुमार यादव, सुमनलता गुप्ता, दीपाली गुप्ता ने भी संबोधित किया। महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के संदीप सिंघल, लोकेश सिंघल, राजीव गुप्ता, आरएस कौशिक, यूएस गर्ग, सुनील शर्मा, हेमंत कंसल, राजकुमार गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, जितेन्द्र भटनागर के अलावा हिन्ट रेडियो की टीम में आरजे सुहानी ने मंच संचालन किया, महमूद अली, करिश्मा गौड़, साक्षी शर्मा, सिमरन कश्यप,राघव कौशिक, शिवम शर्मा, दीपांशु आदि मौजूद रहे।