- प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा गया पत्र, जीडीए पर लापरवाही का आरोप
- गाजियाबाद। साहिबाबाद के राजेन्द्रनगर स्थित डा.राम मनोहर लोहिया पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव ने इस पार्क की बदहाली को लेकर जीडीए के अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अब उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने अवगत कराया है कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक, देश की आजादी के लिए अपार पीड़ा, यातना झेलने वाले, समता, समानता, न्याय और बंधुता के प्रेरणा पुरुष डा. राम मनोहर लोहिया के नाम का राजेन्द्र नगर, सेक्टर- 5, साहिबाबाद, गाजियाबाद का पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, इस पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों महिला, पुरुष सुबह-शाम टहलते हंै, वरिष्ठ नागरिक योगा और नवजवान, बच्चे व्यायाम करते है, लेकिन हम आपको अवगत करा रहे है कि इस पार्क की दशा अत्यंत दयनीय, चिन्ता जनक है, न शौचालय में दरवाजा, न पानी, न सफाई व्यवस्था, पतझड़ के मौसम में पत्तियों के अम्बार, सूखी घासें पार्क की दुर्दशा की कहानी बयान कर रहे हंै, प्रमुख नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व की अंकित शिला-पट भी टूट गये हंै, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को उक्त पार्क के बारे में जानकारी दी गई लेकिन अफसरों पर कुछ असर नहीं हुआ। उन्होंने पार्क के सौन्दर्यीकरण की मांग की है।