- गूगल से ले सकते हैं नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी
- कोविडशील्ड की डोज से वंचित लोग कराएं टीकाकरण
गाजियाबाद। कोविड संक्रमण के खतरे की आशंका के साथ ही सरकार की ओर से जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की 30 हजार से अधिक डोज प्राप्त हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि डोज प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण की योजना तैयार की गई। 57 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली, दूसरी या प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभार्थी नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगवा लें। कोविड से बचाव के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। उन्होंने बताया यद्यपि जिले में कोविड को लेकर स्थिति सामान्य है। सीएमओ ने बताया कि वंचित लाभार्थियों को कोविशील्ड का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। किसी को यदि नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी नहीं है तो वह गूगल से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। सभी टीकाकरण केंद्रों की जानकारी आॅनलाइन कर दी गई है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीपी मथूरिया ने बताया – बुधवार को सुबह 11 बजे तक चिन्हित किए गए सभी 57 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। उन्होंने बताया- टीका लगवाने के लिए नजदीकी केंद्र पर जाएं, साथ में वह मोबाइल अवश्य ले जाएं जिस पर टीकाकरण का पंजीकरण कराया गया है, यानि पिछली बार टीका लगवाते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया है।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए एहतियात भी रखें। टीकाकरण के बाद भी एहतियात जरूरी है। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें। आजकल सर्दी के चलते प्रदूषण से बचाव में भी मॉस्क काफी मदद करता है। केवल कोविड ही नहीं, तमाम संक्रामक रोगों से बचाव के लिए मॉस्क का प्रयोग जरूरी है।