नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 17 हजार 336 मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन पहले 13 हजार 313 मरीज सामने आए थे। एक दिन के अंदर चार हजार से ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े हैं। देश में अब 88 हजार 284 सक्रिय मरीज हैं जबकि गुरुवार तक 83 हजार 990 सक्रिय मरीज थे।
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। पांच महीने में संक्रमण के सबसे अधिक 1934 मामले मिले हैं। इससे पहले तीन फरवरी को एक दिन में 2668 मरीज मिले थे। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 8.10 फीसदी दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 हजार 218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मरीजों की पहचान हुई। इसमें बताया गया है कि राज्य में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 60 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए। बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,260 नए मामले व तीन और मौतें दर्ज की गई थीं। सबसे ज्यादा 13,614 मामले मुंबई में रिकॉर्ड किए गए थे। पड़ोसी ठाणे जिले में 5,488 और पुणे में 2,443 मरीज संक्रमित मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 10 जून के बाद 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। इसमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा, पंजाब में मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली से सटे नोएडा में 148 कोरोना के नए मामले आए हैं जबकि लखनऊ में 168 केस जबकि गाजियाबाद में 58 कोरोना के मामले मिले हैं।