लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की बहन, बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में इस अभियान को विभिन्न विभागों के अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा ह्यनिर्भया-एक पहलह्ण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री यहां लोक भवन में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित निर्भया-एक पहल कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके तहत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रति जनपद एक हजार महिलाओं के लिए तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण तथा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 महिलाओं को कौशल विकास एवं प्रशिक्षण किट वितरित की, साथ ही महिला उद्यमी हेल्पलाइन 1800-212-6844 तथा वेबसाइट का शुभारम्भ किया। उन्होंने डाक विभाग के सहयोग से सभी 75 जनपदों के ओडीओपी उत्पाद के विशेष कवर व विशेष विरूपण का अनावरण एवं विमोचन भी किया। उन्होंने प्रशिक्षण पुस्तिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमिता हेल्पलाइन से उद्यमशीलता में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सकेगा। यह वेबसाइट महिला उद्यमियों को विभाग से जुड़ी हुई जानकारी तथा प्रत्येक जनपद में दिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में रियल टाइम सूचना उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी अकेले नहीं होती, बल्कि वह समाज को एक नयी दिशा देने का आधार बनती है। नारी शक्ति की सहभागिता निर्भया-एक पहल कार्यक्रम से जुड़ी हुई है।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एमएसएमई विभाग की एक जनपद, एक उत्पाद योजना की चर्चा पूरे विश्व में है। इस योजना के समर्थित उत्पाद के प्रति लोगों में अपनत्व का भाव विकसित हो रहा है। एम0एस0एम0ई0 विभाग के निर्भया-एक पहल कार्यक्रम से महिला उद्यमियों के विकास का वातावरण पूरे प्रदेश में सृजित होगा तथा उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने व उनका लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। भारतीय डाक विभाग के सहयोग से इस पहल को व्यापक विस्तार दिया जा रहा है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक नये विश्वास व ऊर्जा के साथ नारी गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग मनीष चौहान, निदेशक सूचना शिशिर आदि मौजूद रहे।