- अजीतपाल त्यागी के लिए मांगा जनसमर्थन
- मेयर आशा शर्मा, सांसद वीके सिंह, अनिल अग्रवाल व सत्यपाल सिंह रहे मौजूद
गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा सीट भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। शनिवार को सीएम योगी मुरादनगर पहुंचे और विपक्ष पर करारा हमला किया। इस दौरान उन्होंने अजीतपाल त्यागी के लिए समर्थन मांगा और फिर से सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की। खास बात यह रही कि अजीतपाल त्यागी के चुनाव प्रचार के लिए बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद वीके सिंह, अनिल अग्रवाल व मेयर आशा शर्मा जहां मंच पर मौजूद रहीं वहीं पालिका अध्यक्ष विकास तेवतिया और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने साबित किया कि किस तरह विकास किया जाता है। आज पूरे जिले गाजियाबाद में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें। प्रबुद्ध मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, भूमाफियाओं की संपत्तियों पर बुल्डोजर चलवाए गए, उन्होंने कहा कि मुरादनगर में गुंडों पर किस तरह की कार्रवाई की गई है इसे आप भलीभांति समझते हैं। उनका इशारा मुरादनगर के पूर्व विधायक वहाब चौधरी की ओर था।