- बाल स्वास्थ्य पोषण माह: नौ माह से पांच वर्ष तक के तीन लाख से अधिक बच्चों को मिलेगी विटामिन-ए व आयरन की खुराक
- पोषण माह के दौरान बुधवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे सत्र
गाजियाबाद। बच्चों को कुपोषण से बचाने और बीमारियों से सुरक्षा के लिए बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू होगा। इस माह के दौरान हर बुधवार और शनिवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र आयोजित कर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन – ए और आयरन की खुराक दी जाएगी। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी और वह संक्रमण की चपेट में नहीं आने से बचे रहेंगे। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहीं।
सीएमओ ने बताया जनपद में नौ माह से पांच वर्ष के आयुवर्ग वाले कुल 3.37 लाख बच्चे हैं। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि इस अभियान में नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके। डा. भवतोष शंखधर ने बताया बुधवार से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बाल पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं। विटामिन-ए की खुराक इस आयु अवधि में कुल नौ बार पिलाई जाती है। - खुराक में छह माह का अंतर होना चाहिए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन-ए की एक साल तक के बच्चों को आधा चम्मच और एक से पांच वर्ष आयु तक वालों को एक चम्मच खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही आयरन खुराक की 50 एमएल की शीशी भी दी जाएगी। सप्ताह में दो बार एक-एक एमएल दवा आशा कार्यकर्ता बच्चों को पिलाएंगी। इन दोनों खुराक से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और निमोनिया, डायरिया, कोरोना संक्रमण से भी बचाव होगा। पोषण माह के दौरान हर बुधवार-शनिवार को विटामिन-ए और आयरन की खुराक पिलाई जाएगी। उक्त दोनों दिन नियमित टीकाकरण भी होता है।