- देश व समाज की सुख शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना
गाजियाबाद। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर व सेफरोन और आरएचएएम फाउंडेशन की फ्रेंडस को-आपरेटिव सोसायटी वसुंधरा में रामनवमी महापर्व पर भंडारा लगाया गया। जिसमें मां दुर्गा को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन की प्रेसिडेंट कुणिका भार्गव, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव और मनीषा भार्गव ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कराई। इसके बाद रामनवमी के भंडारे में लोगों को प्रसाद के लिए आमंत्रित किया। सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव ने कहा कि हर साल नवरात्रि में रामनवमी महापर्व पर भंडारा लगाकर लोगों को प्रसाद बांटा जाता है। ऐसे आयोजन पर भंडारे के रूप में प्रसाद बांटकर बेहद खुशी मिलती है। डा. भार्गव ने देश व समाज की सुख शांति के लिए मां भगवती से प्रार्थना की। इसके साथ ही भंडारे में आए सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अब देश में कोरोना महामारी जैसी कोई लहर न आए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट ललित खन्ना, डीजी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) अशोक अग्रवाल, पीडीजी ( पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) जेके गौड़, रो. विवेक गुप्ता, रो. धवल गुप्ता, अखिलेंद्र गर्ग, विनीत अग्रवाल, डा. प्रीति नंदी, अतुल भार्गव, अनिल भार्गव, समीर आनंद, राजकिशोर शर्मा, परमेश्वरी, संजय जैन, संजय रोहिल्ला व अपूर्व राज आदि मौजूद रहे।