- सम्भव अभियान के अन्तर्गत वजन दिवस का किया गया उद्घाटन
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाडी केन्द के रूप में विकसित करने के क्रम में विकास खंड मुरादनगर के ग्राम खिंदौड़ा के गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्भव अभियान के अन्तर्गत वजन दिवस का भी उद्घाटन किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अदनान पिता इमरान, साद पिता अफसर, शाहून पिता जाहिद, जिया पिता गुलजार कुल 5 बच्चों का वजन लिया व लंबाई मापी। रुखसार नाम की बच्ची जिसकी उम्र 1.9 वर्ष है जो कि सैम श्रेणी में है, जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके परिजनों को बच्ची को एनआरसी गाजियाबाद में भर्ती कराये जाने की सलाह दी गयी। गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक गतिविधि के अन्तर्गत 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर वजन दिवस में कुल 45 बच्चों का वजन अभियान के दौरान वजन लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प योजना के अंतर्गत मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य कराये जाने के लिए खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका रीना त्यागी एवं पुष्पा शर्मा उपस्थित रहीं।