- निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विकास खंड मुरादनगर के ग्राम खिन्दौड़ा स्थित गो संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 551 गोवंश संरक्षित पाये गये, गोवंश के लिए 5 शैड बने हुए थे, परिसर में मिट्टी भराव कार्य पूर्ण था एवं कोई भी जलभराव की स्थिति नहीं पायी गयी। गोवंश के पीने हेतु ताजे एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध पायी गयी। केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में भूसा संरक्षित पाया गया, परन्तु कुछ भूसा बाहर खुले में रखा गया था, जिसको तत्काल भूसा भंडारण कक्ष में संरक्षित कराये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही 3 गोवंश उपचाराधीन पाए गए। पशु चिकित्साधिकारी पतला को नियमित रूप से केन्द्र भ्रमण करने के निर्देश मौके पर दिये गये। गोवंश को भूसे के साथ-साथ हरा चारा मौके पर दिया जाना पाया गया, पीने के पानी की हौद बनी पायी गयी एवं सभी व्यवस्थाएं सही पायी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर नये संरक्षित किये गये गोवंशों के ईयर टैगिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डा. महेश कुमार, खड विकास अधिकारी मुरादनगर, पशु चिकित्साधिकारी पतला, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।