गाजियाबाद। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत गैस के टेरिटरी मैनेजर लोनी महेश जंगम एवं गाजियाबाद सेल्स अधिकारी आकांक्षा अग्रवाल ने मुरादनगर स्थित जिंदल गैस एजेंसी के मालिक विनोद कुमार जिंदल व उनकी पूरी टीम की उपस्थिति में जिले मे सर्वश्रेष्ठ वितरक होने व अनेक उपलब्धियों पर बधाई दी तथा एजेंसी के कर्मचारियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।
जंगम ने भारत गैस की नई स्कीम खुशियों की पासबुक का उद्घाटन किया। सभी कर्मचारियों को इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया ताकि सभी कर्मचारी अपने पूरे जोश के साथ इस स्कीम को सफल बनाने का प्रयास करें। इस स्कीम में उन्हें ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहक बनाने है, जिन पर एक सिलेंडर है उनको एक और सिलेंडर देना है, सभी 5 साल पुराने ग्राहकों को सुरक्षा के लिए उनके सुरक्षा पाइप बदलने हैं, सुरक्षा पाइप की लाइफ 5 साल होती है उसको बदलना अनिवार्य है। ग्राहकों को एनर्जी सेविंग चूल्हा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, ग्राहकों को एक साल में ही चूल्हा फ्री हो जाता है। डिजिटल माध्यम से पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कर्मचारियों को जानकारी दी गई।