- सीडीओ ने 15 पावर एंजेल्स, 20 अभिभावकों और 15 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जेंडर एंड इक्विटी के अंतर्गत नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हिंदी भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आगाज गढ़ी कटैया की शिक्षिकाओं और छात्राओं की शानदार प्रस्तुति से हुआ। करहैड़ा की छात्राओं ने सुंदर योग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मुरादनगर की छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ आत्मरक्षा के गुरों का प्रदर्शन किया। स्थानीय कलाकार गौरव और मुजफ्फरनगर से आमंत्रित की गई जन्मांध संगीता ने लता मंगेशकर के सुंदर गीत सुना कर समा बांध दिया। अनेक ग्राम प्रधानों पार्षदों व अभिभावकों द्वारा उसे पुरस्कृत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी उसे 11 हजार की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने जेंडर इक्विटी पर अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य विकास अधिकारी ने 15 पावर एंजेल्स, 20 अभिभावकों और 15 ग्राम प्रधानों को नारी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। रेड क्रॉस की ओर से जनपद के 3 कस्तूरबा विद्यालयों को सोलर लैंप और सभी बालिकाओं को हाइजीन किट वितरित की। महिला चिकित्सा अधीक्षक डा. संगीता ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक लोनी, भोजपुर, मुरादनगर, रजापुर और नगर क्षेत्र से आमंत्रित किए गए प्रधान एवं पार्षदों ने परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं एवं शिक्षकों की भूरी भूरी सराहना की। अभिभावकों ने उनके बच्चों को दी जा रही शिक्षा पर संतोष जाहिर करते हुए अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, महिला चिकित्सा अधीक्षक डा. संगीता, रेड क्रॉस की सचिव डा. किरण गर्ग, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, आरती गुप्ता, भूपेश कुमार, कुसुम सिंह, दीपक कुमार, हेमंत सिंह एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जिला समन्वयक डा. राकेश, रुचि त्यागी, एसआरजी, ब्लॉक जेंडर नॉडल्स, एआरपी, सुगमकर्ता, ग्राम प्रधान/पार्षद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पावर एन्जेल एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन जिला जेंडर नोडल पूनम शर्मा ने किया।