- चार वर्षों में जनपद में 13, 852 लाभार्थी करा चुके हैं उपचार
- 13, 461 के उपचार का चिकित्सालयों को भुगतान मिला
गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना के तहत चार वर्षों में 20 करोड़ से अधिक का निशुल्क उपचार लाभार्थियों को मिल चुका है। वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना के शुरू होने से लेकर अब तक 18, 852 लाभार्थियों ने उपचार प्राप्त किया है। योजना के तहत उपचार करने की एवज में करीब 19 करोड़ रुपए का भुगतान भी हो गया है। यानि13, 461 लाभार्थियों के उपचार का भुगतान संबंधित चिकित्सालयों को प्राप्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया – योजना के तहत उपचार करने पर भुगतान में थोड़ा सा समय जरूरी लगता है लेकिन भुगतान पूरा मिलता है। वर्तमान की स्थिति पर बात करें तो 96 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक उपचार मिलने का प्रावधान है। लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए। इसके लिए परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। लाभार्थी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर, ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क कर या फिर नजदीकी सीएचसी-पीएचसी जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को कोई शुल्क भी नहीं देना है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया जनपद में 2.70 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। कुल लाभार्थियों की संख्या 7.74 लाख है। अंतोदय योजना के पात्र 8500 परिवारों में से 7292 के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया – अब तक आयुष्मान कार्ड बनाने का काम बीएसआई-1 पोर्टल पर हो रहा था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। बीएसआई-दो पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। इस पोर्टल पर कार्ड बनाना पहले से आसान हो जाएगा। मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकेगा।