गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति और जिला पोषण समिति बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण निरस्तीकरण, चिकित्सक की अनुमति, स्थान-परिवर्तन के आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कराकर के निस्तारण हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें सलाहकार समिति द्वारा 5 केन्द्रों के पंजीकरण, 14 केन्द्रों के नवीनीकरण, 12 केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन एवं 9 केन्द्र पर नई यूएसजी मशीन अपडेशन, 2 केन्द्रों की मशीन की सील खोलने, एक केन्द्र का पंजीकरण निरस्त करने तथा एक केन्द्र के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गयी।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोगों के आभा कार्ड बनवाए जाएं, जिससे कार्ड धारक को अपना इलाज कराने में सुविधा हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती स्त्रियों को एमसीपी कार्ड जरूर बनवाने चाहिएं, जिससे कि उनकी जांच में या स्वास्थ्य लाभ लेने में कोई समस्या ना आए, इसके साथ एमसीपी कार्ड को जरूर पढ़ना चाहिए, इसमें दी गयी जानकारी बाल एवं मातृ के लिए बहुत उपयोगी है।
जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी में कार्यरत आशाओं की पोलियो ड्यूटी के दौरान दी गई सेवाओं की पेमेंट न होने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई, कहा कि उक्त भुगतान को त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डा. भवतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका, जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ. चरन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, डा. पंकज शर्मा, रेडियोलोजिस्ट, जिला एमएमजी चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ. अर्चना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ. रिचा त्रिपाठी, पैथोलॉजिस्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाजियाबाद, संयुक्त निदेशक अभियोजन गाजियाबाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, गाजियाबाद, सुशील गौर, एनजीओ एवं डॉ. ओपी अग्रवाल, एनजीओ आदि सदस्य उपस्थित रहे।