- दो सौ अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग,अवनी त्रिपाठी को दिया एक लाख का पुरस्कार
गाजियाबाद। आईटीएस मोहननगर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के मार्गदर्शन तथा गाजियाबाद एसोसिएशन आॅफ टेबल टेनिस के सहयोग से 14 से 16 अक्टूबर तक प्रतिष्ठित तृतीय उत्तर प्रदेश रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया गया। टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीए स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जेएटीटी के वाईस प्रेसिडेंट एवं आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं प्रतियोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप हमेशा से खेलों के प्रोत्साहन के लिए अनेकों कार्य कर रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का विकास किया गया है और प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयजित की जाती हैं। उन्होंने इस अवसर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरुष एवं महिला वर्ग में आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप द्वारा डा. आरपी चड्ढा पुरस्कारकों की घोषणा कि जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग में टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर यूपीटीटीए के सचिव बनर्जी ने आईटीएस ग्रुप के सहयोग एवं खेलों के संरक्षण के लिए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद करते हुए विभिन्न वर्गों में सम्मानित किये जाने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़िओं का परिचय कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय विजेता अवनि त्रिपाठी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक उपस्थित खिलाड़ी को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। गाजियाबाद एसोसिएशन आफ टेबल टेनिस के सचिव ऋषि राज त्यागी ने सभी खिलाड़िओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है और यह सतत चलते रहना चाहिए।