गाजियाबाद। केआईईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में एंटी रैगिंग समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एवं एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. अमिक गर्ग ने की। संयुक्त निदेशक एवं एंटी रैगिंग समिति के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज गोयल ने सभी का स्वागत किया। डॉ. अमिक गर्ग व डॉ. मनोज गोयल ने रैगिंग को रोकने के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए सभी उपायों का उल्लेख किया एवं यह भी बताया कि केआईईटी संस्थान पूर्ण रूप से रैगिंग मुक्त है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सतीश कुमार ने रैगिंग को रोकने के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए सभी उपायों, जैसे कि एंटी रैगिंग समिति व एंटी रैगिंग स्क्वायड के गठन एवं क्रियान्वन हेतु विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ. अनिल अहलावत, अन्य सभी अधिष्ठाता, समस्त विभागाध्यक्ष एवं एंटी रैगिंग समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।