गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस को दिल्ली के होटल शांगरी ला में आयोजित उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कार के दौरान शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। पुरस्कार समारोह में निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ को मुख्य अतिथि, सुरेश प्रभु, पूर्व कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा में अनुकरणीय नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नवीन मित्तल, आयुक्त, उच्च शिक्षा, तेलंगाना सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के 350 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आईएमएस, गाजियाबाद की निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने अनुभवात्मक शिक्षा: दायरे को विस्तृत करना या डिजिटल शिक्षा के लिए रोडब्लॉक बनाना विषय पर विशेषज्ञ पैनलिस्ट के रूप में भी योगदान दिया। शिखर सम्मेलन ने शिक्षा क्षेत्र के शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों के 30 से अधिक विख्यात शिक्षाविदें ने अपना सम्बोधन दिया।