गाजियाबाद। सिल्वर लाईन प्रेस्टिीज स्कूल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बारहवीं के बाद कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को सीबीएससी द्वारा सर्टिफिकेट आफ मेरिट-2020 अवार्ड प्रदान किए गए। बोर्ड अपनी माध्यमिक विद्यालय प्रमाण-पत्र परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शीर्ष 0.1 प्रतिशत को उनके गुणों और उत्कृष्ट निष्पादन को मान्यता देने के लिए प्रत्येक विषय में मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान करता है। विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों खुशी गुप्ता, वन्या गर्ग, आरूषी शर्मा, निहारिका शर्मा, तेजस पाल, आयुषी शर्मा, अमन रहेजा, लक्ष्य महाजन, मनप्रीत सिंह जग्गी, अविनव वर्मा एवं श्रन्या गुप्ता को सी.बी.एस.सी. द्वारा कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट निष्पादन के लिऐ सर्टिफिकेट आफ मेरिट- 2020 प्रदान किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।