- मोदीनगर में किया गया विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
- गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर से की गई पिंक ट्रैक्टर रैली की शुरूआत
- दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी कॉलेज एवं आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का रहा विशेष योगदान।
- कम्यूनिटी सेंटर से रवाना होकर सारा गांव में पंहुची पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली।
- स्वैच्छिक संस्था निष्काम, एहसास और टीम पंखुङी भी रहीं मुहिम का हिस्सा।
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अनूठा प्रयास करते हुए मोदीनगर में एक विशेष पिंक मतदाता ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली की शुरूआत गोविंदपुरी स्थित कम्युनिटी सेंटर से एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला के द्वारा की गई, जिसका समापन गांव सारा में हुआ। उन्होंने बताया कि पिंक मतदाता ट्रैक्टर रैली गोविंदपुरी स्थित कम्युनिटी सेंटर से रवाना होकर सारा गांव पहुंची, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा। मतदाता जागरूकता रैली में ग्रामीण महिलाओं, स्कूली छात्राओं और टीम पंखुड़ी ने नुक्कड़ नाटक और मतदाता जागरूकता संदेश के साथ भी आम जनता को मतदान के प्रति आकर्षित किया। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसील प्रशासन मोदीनगर, दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी कॉलेज आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं टीचर्स के साथ सामाजिक संस्था निष्काम, एहसास एवं टीम पंखुड़ी के मुख्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।