गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. महक नागपाल द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय पीडोप्रिर्न्योशिप- जर्नी टू एक्सक्लूसिव पीडीएट्रिक डेंटल प्रेक्टिस मैनेजमेंट था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ. महक ने अपनी एमडीएस की पढ़ाई आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की थी। वर्तमान में डॉ. महक विभिन्न मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पतालों से जुड़कर सलाहकार पीडोडॉन्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही हैं। लेक्चर के दौरान डॉ. महक ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि पीडोप्रिर्न्योशिप बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य के प्रति गहरे जुनून और उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पीडोप्रिर्न्योशिप के रूप में हम व्यवसाय प्रबंधन और रोगी जुड़ाव की गहरी समझ विकसित करते हैं जो एक सफल पीडीएट्रिक डेंटल प्रेक्टिस स्थापित करने के लिए आवश्यक घटक है। लेक्चर का उद्देश्य पीडीएट्रिक डेंटल के क्षेत्र में सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट बनाना था। इसके साथ ही डॉ. महक ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ. महक ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बीडीएस के विद्यार्थियों को पीडीऐट्रिक डेंटल के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में नवीनतम ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ कॉरपोरेट जगत के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।