मेरठ। उदयपुर की घटना के मद्देनजर शुक्रवार को पश्विचमी उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा कड़े प्रबंध रहे। सभी जिलों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने के पुलिस बल तैनात था। उदयपुर की घटना से अफसर ज्यादा सतर्क थे। दंगा नियंत्रण योजना लागू की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस अफसर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद गत तीन व सात जून को जुमे की नमाज के बाद विभिन्न स्थानों पर बवाल हुआ था। तभी से पुलिस सतर्क है। बता दें कि नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल की राजस्थान के उदयपुर में दुकान में ही 28 जून को निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पुलिस और ज्यादा सतर्कता बरत रही है।