- अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें सभी अधिकारी: डीएम
- सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट्स एवं अफवाह फैलानों वालों पर करें सख्त कार्रवाई
- लापरवाह अधिकारियों पर होगा एक्शन: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक
गाजियाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आने वाली 11 मई, 2023 को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव पूरी पारदर्शिता से कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने चुनाव के सम्बंध में अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नामांकन प्रकिया सम्पन्न हो गई। 27 अप्रैल, 2023 को नाम वापसी के बाद राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ असमाजिक तत्वों पर नजर रखनी होगी जिससे चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको बखूबी से निभाए नहीं तो एक्शन लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को लेकर जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है सभी अपने दायित्वों को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करे। उन्होंने बताया कि जनपद में सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरश: पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराया जाए। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है, साथ ही यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होता है। इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त आरओ एवं एआरओ भ्रमण कर सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी कार्यां को पूर्ण करा लें। अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो पाए। चुनाव में केवल सरकारी वाहनों का ही प्रयोग किया जाए। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार भ्रामक एवं अफवाह न फैलाएं। बड़ी सर्तकता के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करें। यदि कोई भ्रामक एवं अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट्स एवं टिप्पणियों की टीम द्वारा लगातार विशेष निगरानी की जा रही है। इसमें दोषी होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। चुनाव में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। क्षेत्रों में भ्रमणशील एवं सतर्क रहकर समय से कार्य पूर्ण करें। चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहे, कोई भी शिकायत होने पर उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सभी टीमें सक्रिय होकर कार्य करें। इस अवसर पर बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी गण, डीआईओ एनआईसी अजय कुमार तायल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।