- डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
गाजियाबाद। एक्यूरेट हेल्थकेयर पॉली क्लीनिक एवं वैश्य सभा गोल्फलिंक गाजियाबाद के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्रिस्टल क्लब लैंडक्राफ्ट पांडव नगर में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। फिजिशियन डॉक्टर दिव्य प्रकाश, पीडियाट्रिशियन डॉ. राजेश गुप्ता, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र नागर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. मिताली सिंघल, डायटिशियन डॉ. स्वाति शर्मा आदि ने लोगों को परामर्श दिया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में जानकारी भी दी। शिविर में हड्डियों, थायराइड, शुगर की जांच भी की गई। वैश्य सभा के आलोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, रजत मित्तल, नितेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, मृदुल गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अजय गुप्ता, सुरेश सिंघल आदि ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। एक्यूरेट हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉ. मनीष गुप्ता एवं वैश्य सभा गोल्फलिंक के अध्यक्ष गौरव गुप्ता इस दौरान कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर वे आगे भी करते रहेंगे।