गाजियाबाद। सुब्रोस लिमिटेड कंपनी ने सीएसआर मद से एक आधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेन्स जिला एमएमजी अस्पताल को भेंट की। कंपनी के अधिकारियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग को एंबुलेंस की चाबी सौंपी। मंत्री अतुल गर्ग ने यह चाबी अस्पताल के सीएमएस को सौंप दी। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा कि सभी सुविधाओं से संपन्न इस एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल में लाने और उन्हें घर तक छोड़ने में लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि 102 और 108 नंबर पर कॉल करने से एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध होती है। निर्धारित स्थान तक एंबुलेंस को पहुंचने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है यदि एम्बुलेंस को पहुंचने में देरी होती है तो इसकी जवाबदेही होती है। उन्होंने बताया कि 102 और 108 की सेवाओं को लखनऊ स्थित हेड क्वार्टर से मॉनिटर किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह सचेत है तथा कोरोना के दूसरे संक्रमण काल के दौरान जो अतिरिक्त बेड लगाए गए थे उनका उपयोग भविष्य में भी किया जा सकता है। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने अपील करते हुए कहा कि सरकारी गाइडलाईन के अनुसार हम सभी को कोरोना टीकाकरण करना है। इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर अनुराग भार्गव, सीएमओ डॉक्टर भावतोष शंखघर, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले व सुब्रोस कम्पनी से पीके दुग्गल, एमके सेठी, वाईपी नेगी, सुशील मालवीय, अभिषेक चौहान व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित रहे।