- सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में 10 से किया जाएगा आयोजन
- 14 दिसंबर को किया जाएगा पुरस्कार वितरण समारोह
गाजियाबाद। 10 से 14 दिसंबर तक शहर में उत्तर प्रदेश के 23 जिलों की 32 बास्केटबॉल टीमों का दमखम दिखेगा। ये टीमें डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित 31 वीं जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 में अपना दमखम दिखाएंगी। संस्था के अध्यक्ष डॉ. करूण कुमार गौड ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मोरटा के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिलों की 32 टीमें भाग लेंगी, जिनमें बालक वर्ग में 17 टीमें व बालिका वर्ग में 15 टीमें शामिल होंगी। खिलाड़ियों के आवास व भोजन की व्यवस्था स्कूल में की गई है। प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने 25 निर्णायकों की टीम का गठन भी कर दिया है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुनीत दीवान व स्कूल की प्रधानाचार्य रतना त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रदेश की टीम का चयन भी होगा। चयनित टीम इंदौर में चार जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। संस्था के महामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रतियोगिता का समापन 14 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।