गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में एचआर इंस्टीट्यूट आफ लॉ द्वारा संविधान विधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन अन्जुल अग्रवाल, ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा, डायरेक्टर डा. निर्दोष अग्रवाल और विभागाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोडल आफिसर (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ) एवं जेल भ्रमणकर्ता, मिस संगीता सिंह के द्वारा इस अवसर पर भारतीय संविधान दिवस को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। संस्थान के वाईस चेयरमैन अन्जुल अग्रवाल ने विधि के छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया। ग्रुप डायरेक्टर एवं निदेशक ने भी इस अवसर पर विधि के छात्रों को एक सफल अधिवक्ता बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विधि के प्रथमवर्ष के छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने विधि के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर हेमन्त कुमार, डा. विभा श्रीवास्तव, सोनिका शर्मा, सुधीर, कामिनी शर्मा, शबनम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भुषण आदि उपस्थित रहे।