- अखिलेश नहीं लड़ेंगे चुनाव
- सीट बंटवारे को दिया जा रहा है अंतिम रूप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में रालोद के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि वे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कल ही पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया था। जयंत के संकल्प पत्र जारी करने के अगले ही दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान कर दिया। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने कहा कि रालोद के साथ सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। अखिलेश अभी आजमगढ़ से सांसद और यूपी चुनाव में सीएम पद का चेहरा हैं। चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपीएल) के साथ चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे गए सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस गठबंधन से कोई समस्या नहीं है। अखिलेश ने कहा कि चुनाव में पीएसपीएल यदि उनके साथ आती है तो उसे और उसके उम्मीदवारों को उचित सम्मान दिया जाएगा। सपा अध्यक्ष के इस ऐलान के बाद से सीटों पर टिकट को लेकर दोनों ही दलों में रस्साकसी भी तेज होने वाली है। दोनों ही पार्टियों में एक-एक सीट के लिए आठ से दस नेताओं की लिस्ट है। यह भी गौर करने वाली बात होगी वेस्ट यूपी में रालोद के हिस्से कितने सीट आती हैं।