गाजियाबाद। विस्फोटक बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने बीसीसीआई की ओर से आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर वे अपने गांव अटौर नंगला वापस लौटे तो उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव के लोगों ने स्वास्तिक का ढोल नगाड़ों के बीच तिलक किया व फूलमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया। गांव के लोगों ने कहा कि स्वास्तिक ने अपने प्रदर्शन से गांव का ही नहीं पूरे शहर का गौरव बढ़ाया है। स्वास्तिक चिकारा ने यूपी की अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए वीनू मांकड़ ट्राफी के छह मैचों में 52-52 की एवरेज से 258 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। रन बनाने के मामले में वे सभी प्रदेशों के खिलाड़ियों में नौवें स्थान पर व स्ट्राइक के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। स्वास्तिक ओपनर हैं, मगर इस टूर्नामेंट में उन्हे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 252 रन बना दिए। यूपी की टीम को क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। गांववासियों ने उनके साथ उनके पिता सुरेंद्र चिकारा का भी सम्मान किया।