नई दिल्ली। लगभग रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। महंगाई अपने चरम पर है और आमजन की कमर टूट रही है। उन्होंने कहा है कि डीजल-पेट्रोल के दामों पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए। ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अपनी चरम सीमा पार करते जा रहे हैं। इसका असर आमजन पर ही पड़ रहा है। गरीबों तक खादान्न सामग्री पहुंचने में महंगाई का तड़का लग रहा है। दो जून की रोटी कमाने वालों को महंगाई के इस दौर में बड़ी परेशानी हो रही है।
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश व राजस्थान में दलितों की पिटाई के मामले में भी सरकारों को घेरा था। उन्होंने राजस्थान की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस मसले पर भी सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए था। पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा जब शासन-प्रशासन व सरकार ही दलितों को उत्पीड़न करने की छूट दे रहे हैं।