नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में महंगाई का तड़का कुछ ज्यादा ही लोगों को परेशानी में डाल रहा है। अक्टूबर माह में आज 14 वें दिन तक 11 वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। यह कहें कि तीन छोड़कर रोजाना ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। इसी माह के 14 दिनों के भीतर पेट्रोल के दामों में तीन रुपए 15 पैसे और डीजल के दामों में तीन रुपए 65 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। कोरोना काल के दौरान रोजगार गंवा चुके लोगों पर अब पहाड़ टूट रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से खाने-पीने के सामान में भी वृद्धि हो गई है। रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। देश के 13 राज्यों में डीजल भी सौ रुपए प्रतिलीटर के ऊपर पहुंच गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.79 रुपए और डीजल के दाम 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। देश के 30 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
2021 में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेटों पर नजर डालें तो पेट्रोल 20.47 और डीजल 19.05 रुपए तक महंगा हुआ है।