- पीएम मोदी ने देश को दिया 35 आक्सीजन प्लांट्स का तोहफा
- आज ही के दिन गुजरात के सीएम का पद संभालने का भी किया जिक्र
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार यानी आज ऋषिकेश के आर्युविज्ञान संस्थान में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसी दौरान उन्होंने देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित किए गए लगभग 35 आक्सीलन प्लांट का भी लोकार्पण किया। वर्चुअल माध्यम से किए गए लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देशभर में आल 22 एम्स हैं। सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर जनपद में एक मेडिकल कालेज बनाया जाए। आज से बीस साल पहले आज ही के दिन गुजरात गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है। वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाइयों की 40 साल पुरानी मांग को भी सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम पुनर्निमार्ण कार्य का जायजा लेता रहता हूं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। देहरादून हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हेलीपॉड योजना को बढ़ावा मिल रहा है। 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले उत्तराखंड के सिर्फ एक लाख 30 हजार घरों में ही नल से जल पहुंचता था। आज उत्तराखंड के 7 लाख 10 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। यानि सिर्फ 2 वर्ष के भीतर राज्य के करीब-करीब 6 लाख घरों को पानी का कनेक्शन मिला है। उत्तराखंड के निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं देवभूमि उत्तराखंड से देश के 35 राज्यों को आॅक्सीजन प्लांट का उपहार देने में गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा एक विश्वस्तरीय जांच लैब से शुरूआत करने के साथ आज हमारे पास तीन हजार विश्वस्तरीय जांच लैब हैं। कभी मास्क और दवाओं के आयात के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर थे। आज भारत मास्क और दवाएं निर्यात कर रहा है। पीएम ने कहा ददूरस्थ गांवों में भी वेंटिलेटर और आॅक्सीजन की सुविधा पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की देवधरा ने मेरे जैसे अनेकों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। यहां से मेरा नाता सत्व का भी है और तत्व का भी है। कहा कि बीस साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी। जिस धरती ने मुझे स्नेह दिया है यहां आना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत को जन्मदिवस की बधाई भी दी। पीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मित्र कहकर संबोधित किया।