गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप में बीबीए, बीसीए, बी.काम, एमसीए, डी फार्मा एवं पॉलिटैक्निक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए औरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। औरिएन्टेशन कार्यक्रम के शुभारम्भ में वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डा. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा, डायरेक्टर डा. निर्दोष अग्रवाल ने प्रवेश पाए हुए सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उनको सम्बधिंत विषयों पर जानकारी दी। ग्रुप के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको जीवन के कुछ अहम पहलुओं से अवगत कराया तथा डायरेक्टर जनरल डा. वीके जैन ने उपस्थित सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने एवं शिक्षा को अपनी जिन्दगी में महत्वपूर्ण स्थान देने की सलाह दी।
ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा ने छात्र-छात्रों के उनके भविष्य के प्रति मार्गदर्शन दिया। डायरेक्टर डा. निर्दोश अग्रवाल ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को विषय संबंधित, सेमिनार, इंडस्ट्रिीयल विजिट एवं केरियर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा का प्रदर्शन करते हुए प्रश्न भी किए जिसका सम्बधित विषयों के उपस्थित प्रोफेसरों ने समुचित उत्तर दिया। इस अवसर पर डॉ. आरके राय, डॉ. नवनीत शर्मा, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक विनोद कुमार, डिप्लोमा इंचार्ज, डॉ. पूजा अरोरा, एकलव्य सिंह, गुंजन अग्रवाल, डा. पीके अग्रवाल, राजकुमार तेवतिया आदि ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संस्थान में उपलब्ध रिसर्च लेब एवं पुस्तकालय के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन रीना त्यागी व लविका चौहान ने किया। इस दौरान राहुल, आकाश, नवनीत शर्मा, गुंजन श्रीवास्तव, सुदांशु सक्सेना, फैसल, अविनाश, सोनम पराशर, शिवानी, दीपा चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण आदि मौजूद रहे।