- सैनी समाज के लोगों को आगे आने का आह्वान
गाजियाबाद। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी द्वारा भारतीय महागठबंधन की जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया। जन जागरण के लिए रथ यात्रा 26 सितम्बर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हसनपुर मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न जिलों से होते हुए गाजियाबाद स्थित चौधरी मोड़ पहुंची। यहां सैनी समाज के लोगों ने राजकुमार सैनी का स्वागत किया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने बताया महागठबंधन का उद्देश्य राजनीति से परिवारवाद वंशवाद को खत्म करना है और गरीब लोगों को भी राजनीति में जोड़ना है उन्होंने कहा कि जो गरीब समाज के लोग हैं और समाज में प्रतिष्ठा लगते हैं ऐसे लोगों को बिना पैसे के भी वह विधायक बनाने का काम करेंगे। इस दौरान गठबंधन की पांच प्रमुख बातें बताती हुए कहा कि उनका उद्देश्य पर देख परिवार को एक नौकरी देना है साथ ही प्रत्येक जाति के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जाए और यह व्यवस्था जनसंख्या के आधार पर हो। मरनेगा के तहत किसानों को भी जोड़ा जाए जिससे गरीब वर्ग को 300 रुपए मजदूरी किसान दे और 300 रुपए मरनेगा के तहत सरकार दे जिससे 600 रुपए प्रतिदिन गरीब मजदूर को मिले। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को लागू किया जाए साथ ही राज्य सभा को समाप्त कर लोकसभा को पूर्ण शक्ति प्रदान की जाए ताकि सभी कानून लोकसभा में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि द्वारा तय किए जाएं।
इस दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिला अध्यक्ष अतर सिंह ने कहा कि देश में तो विकास हो रहा है लेकिन गरीब का विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सारी जातियां हैं जिनके आईएस प्रोफेसर डॉ. जज अभी तक नहीं है ऐसी जातियों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय महागठबंधन के तहत प्रदेश में आगे तरक्की का रास्ता निकाला जाएगा। इस दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रवक्ता राकेश सैनी, मुकेश सैनी, ज्ञानेन्द्र सैनी, समाजसेवी धर्मपाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सैनी, माया प्रकाश सैनी, सचिन सैनी, गौरव सैनी, पाली राज सैनी, ध्रुव सैनी, दीपक सैनी, रविन्द्र सैनी, पूनम यादव, रमेश सैनी, शिवम सैनी, विपिन सैनी, शैलेंद्र सैनी व सोनू सैनी ने स्वागत किया। इस मौके पर जन जागरण यात्रा के उद्देश्यों के बारे में भी चर्चा की गई।