गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम के छात्रों के लिए एडवांस माइक्रोसाफ्ट आफिस के 12 घंटे का वैल्यू एडिड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आरम्भ हो गया। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग के द्वारा छात्रों को विभिन्न माईक्रोसाफ्ट उपकरणों एवं तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में सक्षम बनाता है तथा उनके लिए रोजगार के सम्भावनाएं बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिग एटीएस इन्फोटेक के विषेशज्ञों के द्वारा प्रदान की जा रही है। छात्र अत्यन्त उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं।