गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का 18 सितंबर को पुलिस लाइन गाजियाबाद से शुरू होकर एनडीआरएफ बटालियन तक किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं एनडीआरएफ बटालियन के कमान्डेंट द्वारा किया जायेगा। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि भारत की आजादी के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उसी कड़ी के अंतर्गत जनपद के विभिन्न हिस्सों में 13 अगस्त से 75 युवा एवं महिला मंडलों में गांव स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा चुका है जिसका संयोजन एनवाईवी प्राची नेहा कश्यप ने रजापुर में, गौरव शर्मा, श्रीमती भानू ने भोजपुर में, तालिब ने लोनी और रेनू ने मुरादनगर में युवा मंडल एवं महिला मंडल के सहयोग से किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंड के 100 से अधिक युवा एनडीआरएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा इस फ्रीडम रन में प्रतिभाग किया जायेगा।