- आपके द्वार आयुष्मान-2.0 शुरू, 30 तक चलेगा अभियान
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार से आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान शुरू हो गया। इस अभियान के अंतर्गत कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों के उनके घर के पास ही कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं पंजीकृत भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक परिवारों की सूची में आने वाले आयुष्मान लाभार्थियों के परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आबद्ध चिकित्सालयों में प्रदान किया जाता है। योजना के तहत निशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना पहली प्राथमिकता है।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 16 से 30 सितंबर, 2021 तक आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान शासन द्वारा चलाया जा रहा है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रति लाभार्थी 30 रुपये का भुगतान लाभार्थी द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई को किया जाता था। वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने का कोई भी शुल्क लाभार्थियों द्वारा नहीं दिया जाना है, यानि सरकारी की ओर यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जा रही है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड के साथ निकटतम जन सुविधा केंद्र अथवा योजना से आबद्ध चिकित्सालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।
सीएमओ ने बताया 28 जुलाई से नौ अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़े के दौरान अभियान चलाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। इसके बाद श्रम कार्यालय में पंजीकृत श्रमिकों के लिए अलग से 12 सितंबर तक अभियान चलाया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में लगातार लाभार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी दी जा रही है। एक बार फिर बृहस्पतिवार से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।