गाजियाबाद। पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस में क्रॉसिंग रिपब्लिक के रेजीडेंट्स की समस्याओं के समाधान के लिए जीडीए अधिकारियों के साथ राज्यमंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत ने बिंदुवार विभिन समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बैठक की। अतुल गर्ग ने बैठक में 4 बिंदुओं पर जोर देते हुए चर्चा की। क्रासिंग से रिछपाल गढ़ी रास्ते के मामले में जीडीए द्वारा एक्वायर किया जाना, एनएचएआई से साहबेरी को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण में कोर्ट स्टे पर कार्यवाही तेजी से किया जाना,
फायर स्टेशन डीपीआर में जगह फाइनल होने के बाद जल्द कार्य शुरू, डूंडाहेड़ा के रास्ते पर जो कि अंडर पास की ओर जाता है वहां से चारों खम्बों को हटाने के विषय में जल्द निष्कर्ष के साथ जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश ने मंत्री को आश्वस्त किया कि इन सभी बिंदुओं पर तुरन्त कार्यवाही होगी तथा तीन से चार दिन में प्रगति की रिपोर्ट बनाकर देंगे। इस अवसर पर तहसीलदार, चीफ इंजीनियर, ओएसडी व मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल उपस्थित रहे।