- उपश्रमायुक्त कार्यालय में हिन्दी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
गाजियाबाद। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में उपश्रमायुक्त कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमने समय रहते हिन्दी के उत्थान हेतु उसे रोजगारपरक शिक्षा, न्याय से न जोड़ा तो यह भी संस्कृत की तरह न हो जाये। उन्होंने कहा कि भाषा नदी की तरह होती है जो निरन्तर प्रवाहित रहती है। यदि हम भाषा को पुल या बांध बनाकर रोकने का काम करते हैं तब ऐसी स्थिति में भाषा पंगु हो जाती है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा के दम पर ही जनता से संवाद कर एक साधारण व्यक्ति भी प्रधानमंत्री हो सकता है। पिछली सरकारों ने केवल हिन्दी दिवस को औपचारिक रूप से मनाया जबकि वर्तमान सरकार प्रत्येक दिवस को हिन्दी दिवस मनाती है और उनका यह प्रयास है कि जनता की भाषा से जनता को जहां न्याय मिले वहीं वर्तमान पीढ़ी हिन्दी भाषा को अपनाकर इन्जीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई कर जहां अच्छे डाक्टर, इंजीनियर बने वहीं प्रशासनिक सेवा में भी आएं हैं। उन्होंने श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं गणेष शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना, ज्योतिबा फूले कन्यादान योजना, दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, स्वामी विवेकानन्द धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना एवं महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को अधिक से अधिक श्रमिकों को संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उपश्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक गाजियाबाद क्षेत्र में गणेष शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना में 2, ज्योतिबा फूले कन्यादान योजना में 14, दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना में 1, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना में 4, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना में 17, चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना में 16, स्वामी विवेकानन्द धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना में 11 एवं महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना में एक श्रमिक के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 66 प्राप्त आवेदन पत्रों को अग्रसारित किये जा चुके हैं। पात्रतानुसार पात्र श्रमिक लाभ प्राप्त करने हेतु परिषद की बेवसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हंै। गोष्ठी कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त गाजियाबाद शिवनारायण, सहायक श्रमायुक्त हापुड़ सुभाष चन्द्र यादव, पीआर अनिल, वीके मिश्रा एवं डॉ. रूपाली, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजियाबाद, श्री सुयश पांडेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी,बुलन्दशहर एवं बीएन ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, खुर्जा, सहायक निदेशक कारखाना, गाजियाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, गाजियाबाद, उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, गाजियाबाद, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं विभिन्न श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।