गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के दिशा निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर के नेतृत्व में गरीब सामान्य वर्ग, दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में तथा दलित छात्रों की जीरो फीस जारी न किए जाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोनाकाल में प्रदेश की योगी सरकार छात्रों और नौजवानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उसी का परिणाम है कि आज हजारों छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों की छात्रवृत्ति जारी की जाए एवं फीस माफ करने का आदेश पारति किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रवृत्ति नहीं जारी की गई तो समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर, मनोज पंडित विक्की ठाकुर, प्रिंस राय, विकास यादव, आसिफ चौधरी, निसार कस्सार, अंकित यादव, सुरेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, फुरकान कुरैशी, रमेश यादव, रोहताश, रिजवान, अजय यादव आदि मौजूद रहे।