- आईएमएस लाल कुंआ में मार्केटिंग एनेलेटिक्स फार डिसीजन विषय पर एमडीपी का आयोजन
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में मार्केटिंग एनेलेटिक्स फार डिसीजन मेकिंग विषय पर एमडीपी का आयोजन किया गया। एमडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ एवं आमांत्रित विषय विशेषज्ञ एक्सपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रेस मिडिल ईस्ट एंड नेपाल के सीनियर जोनल मैनेजर प्रशांत राठौर, स्पाईस जेट एयर लाइंस के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव सेठी, ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के उदय होने एवं वैश्विक स्तर पर हो रही इकोनमी के परिवर्तन के कारण प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुए आईएमएस लाल कुआं गाजियाबाद में इस एमडीपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीपी कार्यक्रम में कारपोरेट एवं औद्योगिक जगत के लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन सत्रं में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।