नई दिल्ली। डीपीएसजी पालम विहार विद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत प्रयास किए हैं। उन्ही प्रयासों के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सोलर एनर्जी के सहयोग से ऊर्जा- 2021 कार्यक्रम की मेजबानी की। सोलर एनर्जी के प्रति छात्रों को जागरूक करने और इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह सोलर एनर्जी को बनाए रखने और विकसित करने के लिए एक अच्छा प्रयास रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान से भगवंत खूबा केन्द्रीय राज्यमंत्री, (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा), राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मंत्रलाय के जिला उपायुक्त गुरुग्राम डॉ. यश गर्ग, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरुण के त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान से कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सभी का ध्यान सौर ऊर्जा की ओर आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के शब्द एक विश्व-एक सूर्य, एक भविष्य दोहराए। उन्होंने कहा कि आज के समय की मांग है कि हम सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करें। हमें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए क्योंकि सौर ऊर्जा ही पूरे विश्व का भविष्य है। उन्होंने विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की सराहना की। डीपीएसजी संस्था के निदेशक ओम पाठक ने सभी अतिथियों का ह्रदय से स्वागत किया और विद्यालय के द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों से अवगत कराया और आश्वाशन दिया कि डीपीएसजी एस संस्था के सभी विद्यलाय अपनी ओर से सौर ऊर्जा के अधिक से अधिक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्या श्रीधर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।