लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 सितम्बर, 2021 के प्रस्तावित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद अलीगढ़ के सर्किट हाउस में बैठक की। इससे पूर्व, उन्होंने लोधा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की दशकों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए 14 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अलीगढ़ पधार रहे हैं। वह यहां राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के मान-सम्मान के साथ उनके नाम के विश्वविद्यालय की क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री जी तकनीकी क्षेत्र में विश्वस्तरीय डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का भूमि आवंटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में परम्परागत विषयों के साथ ही डिफेंस स्टडीज के कोर्स को भी सम्मिलित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए गन्ना विकास मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा 11 सितम्बर, 2021 से जनपद में प्रवास करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ तैयारी पहले से किए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले जनसामान्य को किसी असुविधा का सामना न करने पड़े, इसके लिए पेयजल, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। अवांछनीय एवं अराजक तत्वों को चिन्ह्ति कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के पुलिस बल को स्थानीय क्षेत्रों पर तैनात करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग करायी जाए और कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को 9 जोन एवं 44 सेक्टर में बांटा गया है। विभिन्न जनपदों से आने-वाले जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के लिए क्षेत्रवार 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो कि लगभग 1 से 1.50 किलोमीटर की रेंज में हैं। सभी पार्किंग स्थलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। बैठक में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव गृृह एवं यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।