गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन व डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत चार स्थानों पर शिविर लगाया गया। जिसमें सोमवार देर शाम तक कुल 2070 लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगी। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में 770 लोगों को वैक्सीन लगी। चीफ गेस्ट के रूप में डीजी रो अशोक अग्रवाल और कोर्डिनेटर आफ डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 अवेयरनेस वैक्सीनेशन कमेटी के पेट्रॉन मेंबर रो जेके गौड पहुंचे। उन्होंने महामारी से बचाव के लिए लोगों को एक नियत समयावधि के मुताबिक वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। महाअभियान के तहत सूर्य नगर स्थित राम मंदिर में 470, पीर कॉलोनी के वैक्सीनेशन शिविर में 380 और झंडापुर के शिविर में 450 लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगी। महाअभियान में वार्ड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने वार्ड और आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में सहयोग किया। साहिबाबाद हेल्थ कम्युनिटी सेंटर के प्रभारी डॉ आदित्य सिसौदिया ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेट होने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के डिस्ट्रिक्ट चेयर व फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि आरएचएएम (रहम)फाउंडेशन व रोटरी क्लब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद लोग कोरोना को आसानी से मात दे सकेंगे। डॉ भार्गव ने भी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा। इस महाअभियान में इंदिरापुरम रोटरी क्लब आॅफ गैलोर के प्रेसिडेंट रो प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड के प्रेसिडेंट रो रेणुका झा, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट रो सारंग अग्रवाल व रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेंट रो विशाल खंडेलवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर साहिबाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और रोटरी के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।