नई दिल्ली। बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है…। मुजफ्फरनगर में कल हुई किसानों की महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल की वो इच्छा पूरी नहीं हो पाई जिसके तहत पार्टी महापंचायत में एकत्र हुए किसानों पर हेलीकाप्टर के माध्यम से फूल वर्षा करना चाहती थी। किसान के मसीहा कहे जाने वाले एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तीसरी पीढ़ी रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह योजना बनाई थी कि वो महापंचायत में शामिल हो रहे किसानों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाएंगे। बताया जाता है कि जयंत चौधरी की इस इच्छा को वहां के जिला प्रशासन ने नकार दिया और उन्हें उस क्षेत्र में हेलीकाप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं दी। इस बात से नाराज कुछ किसान नेताओं का कहना है कि जब शिव भक्तों पर कांवड़ यात्रा के दौरान बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारी खुद हेलीकाप्टर में बैठकर पुष्प वर्षा कर सकते हैं तो किसानों से जुड़ी पार्टी किसानों के समर्थन में ऐसा क्यों नहीं कर सकती है। किसान नेताओं का यह भी कहना था कि देश को अन्न देकर पेट भरने वाले किसानों के स्वागत में अगर पुष्प वर्षा हो भी जाती तो उससे प्रदेश सरकार को क्या नुकसान हो रहा था। इस पुष्प वर्षा के न होने से छोटे चौधरी की हसरतें दिल की दिल में ही रह गई।